Posts

सिरवेल महादेव (SIRVEL MAHADEV)

Image
सिरवेल महादेव  सिरवेल महादेव मंदिर खरगोन जिले से 55 किलोमीटर  दूर स्थित है  माना जाता है यहाँ पर ही तपस्या के दौरान रावण ने अपने 10 सर की आहुति दी थी इस से इसका नाम पड़ा है ये मंदिर महाराष्ट्र सिमा के भी काफी करीब है यह जगह काफी सुन्दर है नदी झरने और जंगलों के बिच से जाता हुआ रास्ता इसकी  सुन्दरता को और बड़ा देता है  महादेव के दर्शन के लिए करीब 60 फिट उप्पर लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ कर पहाड़ की गुफा में दर्शन के लिए जाना होता है ! <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script>   (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({     google_ad_client: "ca-pub-2880590582571952",     enable_page_level_ads: true   }); </script>

बंद हो रहा मेरा भारत आज-कल (INDIA CLOSE)

Image
बंद हो रहा मेरा भारत आज-कल,बंद हो रही है दुकानें,बंद हो रहे है रास्ते, और बंद है ऐ.टी.एम  लगी है लाइने सड़को पर ऐ.टी.एम के बाहर अच्छे दिन आएंगे कहने वाले कहते है हम ठीक कर देंगे सब दो चार दिन में. . . . . . .   
हम क्या कर रहे है पता नहीं, हम कहा है पता नहीं,इस ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी ही ऐसी जगह जहां पर जीना संभव है उदहारण के लिए एक मिठाई का डब्बा है जो पूरा मिठाई से भरा हुवा है उसमे पहले केवल दो चीटियां थी जो उस मिठाई के डब्बे में रखी मिठाई को खा रही थी धीरे धीरे चीटियां बढ़ती जाती है और मिठाई को खाती जाती है धीरे धीरे चीटिया मिठाई के डब्बे में रही सभी मिठाई को खा जाती है अब मिठाई ख़त्म हो चुकी है अब चीटिया आपस में एक दूसरे को खाने लगती है ठीक इसी प्रकार हम भी पृथ्वी पर जो संसाधन पानी,हवा,पेड़,भोजन सब का उपभोग करते जा रहे है और चीटियों की तरह अपनी संख्या बढ़ाते जा  रहे है वो समय दूर नहीं जब इस ब्रह्मांड में हमारा पतन हो जाएगा और हम एक दूसरे के दुश्मन हो जाएंगे। युद्ध होता है तो उस देश की सरकार या सामने वाले देश की सरकार कभी भी देश की जनता से नहीं पूछती की क्या हम युद्ध करे युद्ध में हमेशा आम जनता और सिपाही ही मारे जाते है कभी कोई सरकार नेता या कोई अभिनेता मारा नहीं जाता है हम सिर्फ अपने पतन की और जा रहे है इस बात को हम जितनी जल्द समझ कर अलग - अलग देश ना होकर एक पृथ...