हम क्या कर रहे है पता नहीं, हम कहा है पता नहीं,इस ब्रह्मांड में केवल पृथ्वी ही ऐसी जगह जहां पर जीना संभव है उदहारण के लिए एक मिठाई का डब्बा है जो पूरा मिठाई से भरा हुवा है उसमे पहले केवल दो चीटियां थी जो उस मिठाई के डब्बे में रखी मिठाई को खा रही थी धीरे धीरे चीटियां बढ़ती जाती है और मिठाई को खाती जाती है धीरे धीरे चीटिया मिठाई के डब्बे में रही सभी मिठाई को खा जाती है अब मिठाई ख़त्म हो चुकी है अब चीटिया आपस में एक दूसरे को खाने लगती है ठीक इसी प्रकार हम भी पृथ्वी पर जो संसाधन पानी,हवा,पेड़,भोजन सब का उपभोग करते जा रहे है और चीटियों की तरह अपनी संख्या बढ़ाते जा रहे है वो समय दूर नहीं जब इस ब्रह्मांड में हमारा पतन हो जाएगा और हम एक दूसरे के दुश्मन हो जाएंगे। युद्ध होता है तो उस देश की सरकार या सामने वाले देश की सरकार कभी भी देश की जनता से नहीं पूछती की क्या हम युद्ध करे युद्ध में हमेशा आम जनता और सिपाही ही मारे जाते है कभी कोई सरकार नेता या कोई अभिनेता मारा नहीं जाता है हम सिर्फ अपने पतन की और जा रहे है इस बात को हम जितनी जल्द समझ कर अलग - अलग देश ना होकर एक पृथ्वी के निवासी होकर इस समस्या का समाधान ना करले हम बिना ड्राइवर की गाड़ी में बैठे है जिसका कभी भी कुछ भी हो सकता है !
सिरवेल महादेव (SIRVEL MAHADEV)
सिरवेल महादेव सिरवेल महादेव मंदिर खरगोन जिले से 55 किलोमीटर दूर स्थित है माना जाता है यहाँ पर ही तपस्या के दौरान रावण ने अपने 10 सर की आहुति दी थी इस से इसका नाम पड़ा है ये मंदिर महाराष्ट्र सिमा के भी काफी करीब है यह जगह काफी सुन्दर है नदी झरने और जंगलों के बिच से जाता हुआ रास्ता इसकी सुन्दरता को और बड़ा देता है महादेव के दर्शन के लिए करीब 60 फिट उप्पर लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ कर पहाड़ की गुफा में दर्शन के लिए जाना होता है ! <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-2880590582571952", enable_page_level_ads: true }); </script>
Comments
Post a Comment