सिरवेल महादेव सिरवेल महादेव मंदिर खरगोन जिले से 55 किलोमीटर दूर स्थित है माना जाता है यहाँ पर ही तपस्या के दौरान रावण ने अपने 10 सर की आहुति दी थी इस से इसका नाम पड़ा है ये मंदिर महाराष्ट्र सिमा के भी काफी करीब है यह जगह काफी सुन्दर है नदी झरने और जंगलों के बिच से जाता हुआ रास्ता इसकी सुन्दरता को और बड़ा देता है महादेव के दर्शन के लिए करीब 60 फिट उप्पर लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ कर पहाड़ की गुफा में दर्शन के लिए जाना होता है ! सिरवेल महादेव- MAHADEV SIRVEL,SHIV MANDIR,KHARGON,MAHARASHRTRA,MADHYA PRADESH,BY CAR,
Comments
Post a Comment