Posts

Showing posts from May, 2018

ULTE HANUMAN (उलटे हनुमान)

Image
उलटे हनुमान जी का मन्दिर इंदौर (मध्य प्रदेश) से  मात्र 30 किलोमीटर दूर सांवरे स्थान पर स्थापित है. माना जाता है कि यह मंदिर रामायण काल के समय का है. मंदिर में भगवान हनुमान की उलटे मुख वाली सिंदूर से सजी मूर्ति विराजमान है. भगवान हनुमान के सभी मंदिरों में से अलग यह मंदिर अपनी विशेषता के कारण ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है.कहा जाता है कि जब रामायण काल में भगवान श्री राम व रावण का युद्ध हो रहा था तब अहिरावण ने एक चाल चली. उसने रूप बदल कर अपने को राम की सेना में शामिल कर लिया और जब रात्रि समय सभी लोग सो रहे थे तब अहिरावण ने अपनी जादुई शक्ति से श्री राम एवं लक्ष्मण जी को मूर्छित कर उनका अपहरण कर लिया. वह उन्हें अपने साथ पाताल में ले गया और जब वानर सेना को इस बात का पता चलता है तो चारों ओर हड़कंप मच गया.  हनुमान जी भगवान राम व लक्ष्मण जी की खोज में पाताल लोक पहुंचे और वहां पर अहिरावण का वध करके वह प्रभु श्रीराम और लक्ष्‍मण को सुरक्षित वापस ले आए थे. मान्यता है की यही वह स्थान था जहां से हनुमान जी पाताल लोक की और गए थे. उस समय हनुमान जी के पांव आकाश की ओर ...

सिरवेल महादेव- MAHADEV SIRVEL,SHIV MANDIR,KHARGON,MAHARASHRTRA,MADHYA PRADESH,BY CAR,

Image
सिरवेल महादेव  सिरवेल महादेव मंदिर खरगोन जिले से 55 किलोमीटर  दूर स्थित है  माना जाता है यहाँ पर ही तपस्या के दौरान रावण ने अपने 10 सर की आहुति दी थी  इस से इसका नाम पड़ा है ये मंदिर महाराष्ट्र सिमा के भी काफी करीब है यह जगह काफी सुन्दर है नदी झरने   और जंगलों के बिच से जाता हुआ रास्ता इसकी  सुन्दरता को और बड़ा देता है  महादेव के दर्शन के लिए करीब 60 फिट उप्पर लोहे की सीढ़ियों पर चढ़ कर पहाड़ की गुफा में दर्शन के लिए जाना होता है ! सिरवेल महादेव- MAHADEV SIRVEL,SHIV MANDIR,KHARGON,MAHARASHRTRA,MADHYA PRADESH,BY CAR,